Check Webstories
Bhuvnesar Kumar H at-Trick: भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा के ‘घर’ में घुसकर ये कारनामा किया और अपनी टीम को जीत दिलाई. दरअसल, भारत के इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज का मुकाबले चल रहे हैं. गुरुवार 5 दिसंबर को टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के घरेलू मैदान वानखेडे में यूपी और झारखंड के बीच मैच खेला गया. इस मैच में यूपी के लिए कप्तानी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को जीत दिलाई. उनकी हैट्रिक यूपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई|
भुवनेश्वर ने ऐसे पलटा मैच
झारखंड ने वानखेडे में टॉस जीतकर यूपी को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की टीम ने 20 ओवर में 160 रन बनाए. इसे चेज करते हुए झारखंड ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए थे. अब उसे जीत के लिए 24 गेंद में 45 रनों की जरूरत थी. तभी 17वें में भुवनेश्वर ने गेंदबाजी की कमान अपने हाथों में ली और पहली तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट झटक लिए. उन्होंने 11 रन बनाकर खेल रहे रॉबिन मिंज को पहली ही गेंद पर चलता किया| भुवनेश्वर ने इसके बाद बाल कृष्णा और विवेकानंद तिवारी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनकी इस घातक गेदंबाजी से फंसा हुआ ये मैच पूरी तरह यूपी की मुट्ठी में आ गया. इससे पहले उन्होंने पावरप्ले में ओपनिंग स्पेल के दौरान 3 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें सिर्फ 6 रन दिए थे. झारखंड के बल्लेबाजों हाथ खोलने जरा भी मौका नहीं दिया था. इस तरह पूरे मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम का नेतृत्व किया और टीम को 10 रन से जीत दिलाई|Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.