Bhopal News : भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के अपमान का मामला सामने आया है। मिंटो हॉल के पास लगी प्रतिमा पर किसी शरारती तत्वों ने जूतों की माला पहना दी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस मौके पर पहुंचे।
उन्होंने नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महापुरुषों की प्रतिमाओं को तोड़ना, उन पर जूतों की माला पहनाना या फिर कालिख पोतना, इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया हैं।
जहां मिंटो हॉल के पास लगी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर किसी शरारती तत्वों ने जूतों की माला पहना दी। इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा से जूते की माला उतारी और दूध से प्रतिमा का स्नान कराया। वहीं
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना देने के एक घंटे बाद भी अधिकारी नहीं पहुंचे। इसे लेकर अब कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए श्यामला हिल्स थाने पहुंचे है। जहां FIR दर्ज करवाई जाएगी।
वहीं पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज कैमरे खंगाले जा रहे है। शरारती या शराबी तत्वों के द्वारा कृत्य किए जाने की आशंका है। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
https://x.com/MPArunYadav/status/1852688392682701075
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.