रायपुर : राजधानी रायपुर के जैतू साव मठ में गोवर्धन पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. रायपुर के प्राचीनतम मंदिर जैतू साव मठ में हर साल धूमधाम से गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है . इस दौरान परंपरागत तरीके से राउत नाचा के साथ गौमाता को सोहाई पहनाई गई.
साथ ही मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने गोबर का तिलक लगाया. इसके अलावा गोवर्धन पूजा के अवसर पर भगवान रामचंद्र जी को 56 भोग लगाया गया इसके बाद भगवान की महाआरती की गई… गोवर्धन पूजा को लेकर मंदिर समिति प्रमुख अजय तिवारी ने
बताया कि यह हर साल बहुत धूमधाम से मनाया जाता है इस साल भी मनाया गया सभी को इस गोवर्धन पूजा का इंतजार रहता है यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं और इस पूजा में शामिल होते हैं उन्होंने ओर क्या कुछ कहा दिखे हमारे संवाददाता इम्तिहान अंसारी के साथ खास बातचीत….
मिशनशक्ति अभियान पर सवाल खड़े कर रहे सोशल मीडिया वायरल वीडियो, जानें मामला
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.