
Bhopal Breaking : सीएम मोहन आज दिल्ली में उद्योगपतियों को देंगे GIS का न्योता
भोपाल : Bhopal Breaking : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली में उद्योगपतियों से मुलाकात कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में एनसीआर रीजन के करीब 350 निवेशक शामिल होंगे, जहां विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं और नई पॉलिसी से मिलने वाले प्रोत्साहनों पर चर्चा होगी।
Bhopal Breaking : सेमीकंडक्टर और आईटी सेक्टर में 1000 करोड़ का विदेशी निवेश संभव
मध्यप्रदेश सरकार सेमीकंडक्टर और आईटी सेक्टर में 1000 करोड़ रुपये तक के विदेशी निवेश की संभावनाएं तलाश रही है। राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति में निवेशकों को 25% अतिरिक्त प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव है, जिससे यह क्षेत्र और अधिक आकर्षक बन गया है। इस बैठक में विदेशी कंपनियों को प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित करने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।
2 thoughts on “Bhopal Breaking : सीएम मोहन आज दिल्ली में उद्योगपतियों को देंगे GIS का न्योता”