
Bemetara News : शिक्षकों की मनमानी से चलता है स्कूल....
Bemetara News : बेमेतरा : पूरा मामला बेमेतरा जिला के साजा ब्लॉक का ग्राम रेंगा का शासकीय स्कूल का है। स्कूल की शिक्षकों की मनमानी देखने को मिला। शिक्षक अपने मन मर्जी से बच्चों को छुट्टी देकर स्कूल में लगा देते हैं ताला।
शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक का कहना है कि मैं तो बैंक के काम से आया था। अधिकारियों का निरीक्षण नहीं करना शिक्षकों के मनमानी को देता है बढ़ावा। अपने मनमर्जी से शिक्षक स्कूल आते हैं
अपने मनमर्जी से शिक्षक स्कूल को बंद कर चले जाते हैं। आखिर ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर बेमेतरा शिक्षा विभाग मेहरबान क्यों नजर आ रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी की खुला संरक्षण के चलते शिक्षकों की मनमानी किस कदर आप तस्वीरों में देख सकते हैं। ना ऐसे शिक्षकों पर होती है कार्यवाही।
Gyanvapi Case Update : हिंदू पक्ष की याचिका खारिज, ज्ञानवापी परिसर का सर्वे नहीं होगा
आखिर लापरवाह शिक्षक पर शिक्षा विभाग इतना मेहरबान क्यों। ग्रामीण भी शिक्षकों के लापरवाही से काफी समय से परेशान है स्कूल पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खेलने वाले शिक्षक की मनमर्जी लगातार नजर आ रही है।