Bemetara News : हस्ताक्षर शिक्षक सवालों के घेरे में.....जानें मामला....
बेमेतरा : Bemetara News : पूरा मामला बेमेतरा जिला के ग्राम बारगांव के संकुल समन्वयक शिक्षक सुरेंद्र पटेल का है। जो कि प्रशिक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर पाया गया वहीं उसी दिन शिक्षक सुरेंद्र पटेल कुंभ स्नान को गया था आखिर अपने आप में एक सवाल खड़ा होता है
Bemetara News : कि एक व्यक्ति जो दो जगह कैसे उपस्थित हो सकता है। विभाग की आंखों में धूल झोंकने वाले शिक्षक के ऊपर क्या कार्रवाई होगी या बड़ी राजनीतिक संरक्षण के चलते साफ बच जाएंगे। मीडिया के सामने जिला शिक्षा अधिकारी ने जल्द कार्रवाई की बात कही देखने वाली बात यहां होगी आखिर कारवाई कब तक हो पाती है
और क्या कार्रवाई होती है। बेमेतरा में 30 जनवरी को निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षक सुरेन्द्र पटेल के अनुपस्थित होने व रजिस्टर में अन्य साथी से दस्तखत कराने का मामला सामने आया है। शिक्षक प्रशिक्षण के समय प्रयाग़राज कुंभ स्नान करने में मस्त रहा।
वही जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी होते ही, शिक्षक को नोटिस भेज, कर रहे कार्यवाही। मामले में शिक्षक हो सकते है निलंबित। बता दे कि शिक्षक सुरेन्द्र पटेल बेरला ब्लॉक अंतर्गत बारगांव के स्कूल में पदस्थ है। जो 30 जनवरी को अपने फेसबुक एकाउंट में प्रयागराज कुंभ स्नान करते हुए फोटो वायरल किया था।
जिले में निर्वाचन के चलते अधिकारी व कर्मचारियों के अवकाश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिबंध लगाया था। जिसकी अवहेलना करते शिक्षक अवकाश पर हु कहते हुए प्रयागराज के भ्रमण पर गए हुए थे। अब देखना होगा कि इस तरह के निर्वाचन अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने वाले शिक्षक पर किस तरह की कार्यवाही होती है।
