
BCCI: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम सभा (एजीएम) सितंबर के अंत में होगी, जिसमें अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन के पदों पर चुनाव प्रमुख मुद्दा होंगे। वर्तमान आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल के छह साल के कार्यकाल के बाद अनिवार्य तीन साल के कूलिंग पीरियड पर जाने की संभावना है। बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए किसी नामी क्रिकेटर को चुना जा सकता है, जैसा कि पूर्व में सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी के साथ हुआ। हालांकि, अभी कोई नाम तय नहीं हुआ है।
BCCI: आईपीएल चेयरमैन के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय नायक के नाम चर्चा में हैं। शुक्ला 2011 से 2018 तक आईपीएल चेयरमैन रह चुके हैं। यदि शुक्ला चेयरमैन बनते हैं, तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी उपाध्यक्ष बन सकते हैं। रोजर बिन्नी, जो जुलाई 2025 में 70 वर्ष के हो चुके हैं, बीसीसीआई संविधान के अनुसार पद छोड़ चुके हैं।
BCCI: लोढ़ा समिति के नियमों के तहत होने वाले इस चुनाव में सचिव देवजीत सैकिया और संयुक्त सचिव रोहन देसाई व प्रभतेज भाटिया अपने पद पर बने रहेंगे। राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक के लागू न होने से पुराने नियम ही प्रभावी रहेंगे।