
Bastar Authority Meeting : बस्तर प्राधिकरण बैठक सम्पन्न.........
Bastar Authority Meeting : बस्तर : बस्तर प्राधिकरण की बैठक हुई संम्पन्न, सीएम ने बताया प्राधिकरण में आये सुझाव पर की जाएगी कार्यवाही, कवासी लखमा ने कहा बैठक में बस्तर वासियों के साथ हुआ धोखा बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास और संसाधनों के उचित उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों और सुझावों पर चर्चा की गई
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी राय दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए संसाधनों की कमी नहीं है. माइनिंग से प्राप्त निधियों का उपयोग विकास कार्यों में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां बिजली की कमी है वहां सोलर ऊर्जा से बिजली और पानी की आपूर्ति की जा रही है. मोबाइल नेटवर्क के लिए टावर लगाए जा रहे हैं ताकि संचार व्यवस्था बेहतर हो सके. इसके अलावा औद्योगिक पार्क बनाने बनाने की तैयारी हो रही है. साथ ही सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाया गया जो बस्तरवासियों को लाभ मिलेगा. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बैठक की आलोचना करते हुए इसे बस्तर की जनता के लिए निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि एनएमडीसी के लिए सुरक्षित रखी गई जमीन पर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को निरस्त कर दिया गया है जो क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ा नुकसान है. लखमा ने इसे जनता के साथ धोखा बताया और कहा कि वे इस फैसले का विरोध करेंगे।