
Bansur Rajasthan : करंट लगने से किसान पुत्र की खेत में मौत...
Bansur Rajasthan : यह मामला बानसूर के गांव हाजीपुर का है जहां किसान पुत्र दिनेश चंद सैनी खेत में काम करते समय अचानक हाई वोल्टेज विद्युत करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया जहां बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया चिकित्साको ने देखकर किसान पुत्र को मृत घोषित कर दिया।
Bansur Rajasthan : थाना अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि दिनेश चंद सैनी खेत में काम कर रहा था 11000 विद्युत लाइन के संपर्क में आ जाने से यह हादसा हो गया बानसूर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने देखकर उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मृतक किसान पुत्र का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है