
Balochistan Blast
Balochistan Blast: नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सेना की स्कूल बस में हुए विस्फोट को लेकर भारत पर लगाए गए आरोपों को विदेश मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत इस हमले में किसी भी प्रकार से शामिल नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान के इन आरोपों को “झूठा, निराधार और बेबुनियाद” बताया है।
रणधीर जायसवाल ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि भारत हमेशा आतंकवाद का विरोध करता रहा है। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान अपने आंतरिक संकटों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार भारत पर झूठे आरोप लगाता है। पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद को बढ़ावा कहां से मिलता है।”
Balochistan Blast: पाकिस्तान के दावों की भारत ने की निंदा
पाकिस्तान ने बुधवार को खुजदार जिले में सेना की स्कूल बस में हुए विस्फोट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। इस हमले में चार बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 38 लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर भारत को जिम्मेदार ठहराया, जबकि हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) नामक आतंकी संगठन ने ली थी।
भारत ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान के पास कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद भारत पर आरोप लगाना यह दर्शाता है कि वह अपनी विफलताओं से ध्यान हटाना चाहता है।
Balochistan Blast: MEA प्रवक्ता का कड़ा बयान
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान का यह रवैया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी साख को और कमजोर करता है। प्रवक्ता ने दोहराया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग का समर्थक है और इस तरह के आरोपों की कड़ी निंदा करता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.