
Balaghat News : मासूमों का भविष्य बर्बाद कर देंगे नशेबाज शिक्षक....
Balaghat News : आशीष भगत : मासूमो का भविष्य बर्बाद कर देंगे नशेबाज शिक्षक शराब और गांजा के नशे में धुत रहते है शिक्षक-आरोप ग्राम नोनसा प्राथमिक शाला का मामला सरपंच के साथ ग्रामीणों ने की शिकायत
क्या हो जब बच्चो की बुनियादी शिक्षा देने वाले शिक्षक खुद शराब और गांजे के नशे में धुत होकर अपने फर्ज को अंजाम दे,कोई संदेह नही की बच्चो के भविष्य का बेड़ागर्क ही होगा,खैरलांजी जनपद क्षेत्र के ग्राम नोनसा प्राथमिक शाला में
पदस्थ दो शिक्षकों के खिलाफ ग्राम के सरपंच और ग्रामीणों ने शिकायत की है कि नशे में धुत होकर लापरवाह शिक्षक बच्चो के भविष्य को बर्बाद कर रहे है,जिन पर कड़ी कार्यवाही करके उन्हें हटाने की मांग की गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि नशेबाज शिक्षकों के कारनामो से छात्रों का भविष्य और किस्मत दोनों खराब हो रहा है,दोनों शिक्षक आपस मे ही विवाद और लड़ाई करते है,नियमो को ताक पर रखकर मनमानी करने वाले शिक्षकों के बारे में
आप भी सुनिए मासूम छात्रों की जुबानी, की.कैसे शिक्षक,गांजा फाँकते है और उनके क्या कारनामे है।
आपको बता दे की पिछले कुछ वर्षों से बालाघाट जिले में खासकर प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा सवालों के कटघरे में
है,कुछ स्कूलों में तो उंगली में गिनने लायक ही छात्रों की दर्ज संख्या है तो कंही बच्चे ही नही है,शिक्षकों की कमी और कई अभावों के चलते लोगो का सरकारी प्राथमिक स्कूलों से मोहभंग हो रहा है जो निजी स्कूलों में पढ़ने पढ़ाने को
मजबूर है। नोनसा जैसे प्राथमिक स्कूलों के हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है,कि कैसे शासन की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था गर्त में जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.