
बजरंगबली ने लंका में किया ब्लैकाउट : 3 घंटे तक अंधेरे में रहा पूरा देश, ऊर्जा मंत्री ने बयान किया दर्द
नई दिल्ली : बजरंगबली ने लंका में किया ब्लैकाउट : बड़ी खबर श्रीलंका से आ रही है. जहां बन्दर ने पूरे देश को 3 घंटे तक अंधेरे में रखा. घटना की पुष्टि श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने की. उन्होंने बताया कि रविवार को साउथ कोलम्बो ग्रिड ट्रांसफोर्मर की चपेट में एक बन्दर आ गया था. इसके कारण पूरे देश को 3 घंटे तक ब्लैकआउट का सामना करना पडा.
बजरंगबली ने लंका में किया ब्लैकाउट : जानें पूरा मामला
दरअसल अभी तक आपने बंदरों के उत्पात मचाने की कई ऐसी खबरें सुनी होगी, जिसने आपको चौंकाया होगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार त्रेतायुग में बजरंगबली ने रावण की सोने की लंका में आग लगा दी थी. 9 फरवरी यानि आज ऐसी ही एक घटना फिर श्रीलंका में घटी, जहां बंदर की वजह से पूरे देश में इलेक्ट्रिसिटी ब्लैकआउट हो गया. श्रीलंका के एक इलेक्ट्रकिल ग्रिड में बंदर घुस गया और उसने वहां ऐसी तबाही मचाई कि पूरे देश की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.
बजरंगबली ने पूरे देश में किया अंधेरा
श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने बताया कि एक बंदर रविवार (9 फरवरी 2025) को दक्षिण कोलंबो के ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया है, जिससे सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि इस वजह से तीन घंटों तक पूरे देश में बिजली बाधित रही. सुबह 11:30 बजे तक देश के कई हिस्सों में फिर बिजली बहाल की आपूर्ति शुरू हुई.
कितनी देर के बाद शुरू हो पाई बिजली
श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ग्रिड में सिर्फ एक बंदर घुसा था और इंजीनियर जल्द से जल्द देश के बाकी जगहों पर भी बिजली आपूर्ति करने को लेकर काम कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रीलंका में इलेक्ट्रिसिटी ब्लैकआउट हुआ हो. साल 2022 में जब देश आर्थिक संकट से गुजर रहा था तो श्रीलंका के लोगों को महीनों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से देश के कई हिस्सों प्रदर्शन भी हुए थे.
साल 2022 में श्रीलंका के लोगों को 10-10 घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था, जिससे वहां के बाजारों पर बहुत बुरा असर पड़ा था. उस समय देश में बिजली कटौती को 13 घंटो तक के लिए बढ़ा दिया गया था. उस समय श्रीलंका को खाद्य और ईंधन सहित कई आवश्यक चीजों के आयात के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था.
3 thoughts on “बजरंगबली ने लंका में किया ब्लैकाउट : 3 घंटे तक अंधेरे में रहा पूरा देश”