Apne Apne Ram Program in CG : प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में पहली बार अपने-अपने राम कार्यक्रम का आयोजन…जानें कब से होगा….  

Apne Apne Ram Program in CG : रायपुर। छत्तीसगढ़ की जानीमानी सेवाभावी संस्था लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव रायपुर होम्स के संयुक्त तत्वाधान में प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में पहली बार अपने अपने राम कार्यक्रम का आयोजन 16 जून 2024 को राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। अपने अपने राम कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास मुख्य वक्ता होंगे।

Apne Apne Ram Program in CG : कार्यक्रम के आयोजन के लिए बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम में अपने अपने राम के ब्रोशर का विमोचन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के द्वारा उनके निवास स्थान पर हुआ। विमोचन कार्यक्रम में मनमोहन सिंह चावला, उमेश राठी, मनीष राज सिंघानिया, द्वारिका साहू, भावेश तिवारी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Apne Apne Ram Program in CG : आपको बता दें कि लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव सेवा भावी संस्था विगत 2 वर्षों से समाज सेवा का कार्य कर रही हैं। लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव रायपुर होम्स के संयुक्त तत्वाधान में 16 जून को विश्वविख्यात रामकथा मर्मज्ञ एवं युवा कवि कुमार विश्वासजी का अपने-अपने राम का एक दिवसीय छत्तीसगढ़ के पावन धरा में पहली बार भव्य आयोजन होने जा रहा है।

अपने अपने राम कार्यक्रम में कुमार विश्वासजी विशेष रूप से युवा सोच की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए परिभाषित करेंगे। अपने-अपने राम कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के जीवन के माध्यम से सफल जीवन के तरीके सीखने के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह उर्जा सत्र सफलता, तनाव प्रबंधन, आत्म प्रबंधन, जीवन कौशल, असफलतओं का सामना करने, असुरक्षाओं और भय से छुटकारा

See also  Bilaspur News : पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती लोगों का विश्वास हासिल करना....

पाने, संबंध कौशल और सबसे महत्वपूर्ण रूप से स्वंय के साथ-साथ दूसरों का प्रेरित करने के बारे में जानकारी देंगे। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक के साथ मिल का पत्थर साबित होगा। अपने अपने राम कार्यक्रम के संयोजक जय दुबे, आयोजन समिति अध्यक्ष मनमोहन सिंह चावला, लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव के अध्यक्ष सुभाष राठी आदि हैं।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: