अंतागढ़ : अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा ब्लाक के स्कूलों में शिक्षा ले रहे बच्चे शिक्षकों की कमी से तो जूझ ही रहे हैं वहीं बच्चों को मिलने वाला मध्यान भोजन भी शासन द्वारा तय किए गए मेन्यू के आधार पर नहीं मिल रहा है, कई स्कूलों में सिर्फ दाल चावल परोसा जाता है तो कहीं गांव में मिलने वाली खट्टी भाजी और चावल।
वहीं कोयलाबेड़ा ब्लाक के ग्राम तुरसानी में जब संवाददाता मध्यान भोजन के समय बच्चों का माध्यम भोजन देखने पहुंचे तो बच्चों को भोजन के नाम पर हल्दी और नमक डालकर बनाया गया चावल बच्चों को परोसा जा रहा था, यहां उपस्थित शिक्षिका से जब इस विषय में पूछा गया तो वो बात करने से ही बचती नजर आई।
बता दें शासन द्वारा मध्यान भोजन हेतु विशेष बजट स्कूलों में दिया गया है साथ ही मेन्यू का भी निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार बच्चों को मध्यान भोजन देना होता है, किंतु अंदरूनी ग्राम तुरसानी के स्कूल में परोसा जाने वाला मध्यान भोजन देखकर समझा जा सकता है अन्य अंदरूनी स्कूलों में दिए जाने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता कैसी होती होगी।
