
Amrit Bharat Station Scheme
Amrit Bharat Station Scheme: नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेलवे सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वर्चुअल माध्यम से राज्य के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। ये स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित और नवनिर्मित किए गए हैं। इनमें अंबिकापुर, उरकुरा, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर और भिलाई स्टेशन शामिल हैं। उद्घाटन समारोह अंबिकापुर में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे।
Amrit Bharat Station Scheme: 1680 करोड़ की लागत से 32 स्टेशनों का कायाकल्प
छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 32 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनके विकास पर कुल 1680 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से 5 स्टेशनों का कार्य पूरा हो चुका है, और अब इनका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। उरकुरा स्टेशन को खास तौर पर श्रमिक और बस्तर कला की थीम पर सजाया गया है, जहां दीवारों पर मजदूर और बस्तर कला को दर्शाने वाले भित्तिचित्र बनाए गए हैं।
Amrit Bharat Station Scheme: उरकुरा स्टेशन: स्थानीय संस्कृति और श्रमिक जीवन का प्रतीक
रायपुर का उरकुरा स्टेशन इस योजना का प्रमुख आकर्षण है। इसे स्थानीय श्रमिक जीवन और बस्तर कला की थीम पर विकसित किया गया है। रेलवे सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी के अनुसार, उरकुरा एक औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा है, जहां हजारों श्रमिक रोजाना आवागमन करते हैं। स्टेशन पर महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय, एसी वेटिंग एरिया, डिजिटल सूचना प्रणाली, CCTV कैमरे और दिव्यांगजनों के लिए रैंप जैसी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
Amrit Bharat Station Scheme: नए स्टेशनों में शामिल सुविधाएं:
-आधुनिक प्रतीक्षालय और स्वच्छ शौचालय
-लिफ्ट और एस्कलेटर की व्यवस्था
-डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और उन्नत सूचना तंत्र
-ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट और वर्षा जल संचयन
-स्थानीय संस्कृति और कला को दर्शाने वाले भित्तिचित्र
-हरित क्षेत्र और व्यवस्थित पार्किंग सुविधा
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.