
गृहमंत्री अमित शाह
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। वे रात में रायपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और 5 अप्रैल की सुबह दंतेवाड़ा रवाना होंगे। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद शाह बस्तर में पंडुम समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।
बस्तर में वे बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और जवानों से भी संवाद करेंगे। इसके बाद रायपुर लौटकर शाह प्रशासनिक बैठक करेंगे। यह दौरा क्षेत्र की सुरक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रहेगा।
Check Webstories