
Amarwada By-Election Result
Amarwada By-Election Result : भाजपा 3252 वोट से जीती अमरवाड़ा उप चुनाव, समर्थकों में उत्साह, 17 वां राउंड तक आगे थी कांग्रेस , बचे 3 राउंड में बदला खेल
Sitapur Breaking : पुलिस सहायता केंद्र में महिलाओ समेत 2 पक्षों में हुई जमकर मारपीट…वीडियो वायरल
Amarwada By-Election Result : छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा । अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की काउंटिंग में सुबह जैसे ही मतगणना शुरू हुई जब से ही काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की शुरुआत में आगे रही फिर कांग्रेस 17 वां राउंड तक लगभग 700 वोटों से लीड कर रही थी। तभी अचानक भाजपा ने 18वें राउंड के बाद आगे हो गई।
Amarwada By-Election Result
हालांकि इस दौरान दो ईवीएम खराब हुई जिसके चलते मतगढ़ना कुछ देर तक क लिए बाधित भी हुई र। वही जैसे ही चुनाव के रिजल्ट के परिणाम में भाजपा आगे हुई तो नाराज कांग्रेस समर्थकों ने कुछ देर तक हंगामा भी किया।
Damoh MP News : नहाने गए बच्चे को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कुछ देर बाद फिर गणना शुरू हुई। बीजेपी 3252 वोट से अमरवाड़ा उप चुनाव जीत गई है, हालाकि अभी तक भाजपा की जीत की आधिकारिक घोषणा नही हुई है। 17 राउंड तक कांग्रेस के आगे चलने के बाद मिली हार के बाद कांग्रेस प्रशासन पर जमकर निशाना साध रहे है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.