
Adah Sharma
Adah Sharma: रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका छत्तीसगढ़ी गाने पर बनाया गया वीडियो। अदा शर्मा ने छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जित्तु के दुल्हनिया’ के पहले गाने ‘रइपुर के गोल बाजार’ पर एक रील बनाई है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस रील को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। अब तक इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
शालिनी विश्वकर्मा की रिक्वेस्ट पर बनाई रील
अदा शर्मा ने यह वीडियो छालीवुड एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा की रिक्वेस्ट पर बनाया है। दरअसल, शालिनी की अपकमिंग फिल्म ‘जित्तु के दुल्हनिया’ का पहला गाना ‘रइपुर के गोल बाजार’ 22 मई को मयूरा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। इस गाने की लॉन्च के बाद शालिनी ने अदा से अनुरोध किया कि वे इस गाने पर रील बनाएं। अदा ने न सिर्फ उनकी बात मानी बल्कि प्यारे एक्सप्रेशंस के साथ एक शानदार रील भी बनाई।
Adah Sharma: कैप्शन में दिया प्यारा संदेश
अदा शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा—
“एक हिरोइन की तरफ से दूसरी हिरोइन को ढेर सारा प्यार… आपकी नई मूवी के लिए बहुत सारी बधाई। I hope आपकी फिल्म सुपरहिट हो और आप खूब तरक्की करो।”
अदा के इस भावुक और प्यारे मैसेज ने न सिर्फ शालिनी बल्कि उनके फैंस को भी भावुक कर दिया। शालिनी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अदा को धन्यवाद दिया और कहा कि ये पल उनके लिए बेहद खास है।
अदा शर्मा और छत्तीसगढ़ का जुड़ाव
यह पहली बार नहीं है जब अदा शर्मा ने छत्तीसगढ़ के लिए अपना प्यार दिखाया हो। हाल ही में वे फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में नजर आई थीं, जो छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने बस्तर के जंगलों में की थी। फिल्म के प्रमोशन के लिए वे रायपुर भी आई थीं और तभी से उनका छत्तीसगढ़ से खास जुड़ाव बना हुआ है।
Adah Sharma: ‘जित्तु के दुल्हनिया’ की रिलीज डेट
शालिनी विश्वकर्मा और जितू साहू की मुख्य भूमिका वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जित्तु के दुल्हनिया’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को उत्तम तिवारी ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण मयूरा फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। अदा शर्मा द्वारा बनाई गई रील इस फिल्म के प्रचार को और भी रंगीन बना रही है।
सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार
अदा शर्मा की इस रील को खासकर छत्तीसगढ़ के लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर यूजर्स उनके क्यूट एक्सप्रेशंस, परफॉर्मेंस और छत्तीसगढ़ी कल्चर के लिए उनके समर्थन की सराहना कर रहे हैं। यह रील अब ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में धूम मचा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.