Actor Daniel Balaji Pass Away : साउथ सिनेमा के इस मशहूर एक्टर का हार्ट अटैक से निधन….

Daniel Balaji Pass Away : साउथ सिनेमा के इस मशहूर एक्टर का हार्ट अटैक से निधन....

Actor Daniel Balaji Pass Away : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से इस वक्त एक बुरी खबर सामने आई है। तमिल और मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाने वाले मशहूर एक्डेटर नियल बालाजी का 48 साल की उम्र निंधन हो गया।

Actor Daniel Balaji Pass Away : उसके बाद से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। डेनियल बालाजी के नाम से मशहूर टीसी बालाजी के अचानक निधन से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन उन्हें चेस्ट पेन की वजह से चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी जान नहीं बच पाई और कल अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई । बता दें कि डेनियल के पार्थिव शरीर को उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर दफनाया जाएगा।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘चौंका देने वाला! अभिनेता #डैनियलबालाजी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.. वह 48 वर्ष के थे।

एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत कमल हासन की फिल्म ‘मरुधनायगम’ के माध्यम से की थी । ‘चिट्ठी’ सीरियल में डेनियल के अभिनय ने उन्हें पहचान दिलाई थी।


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: