
Abhanpur Breaking : कांग्रेस ने युवा चेहरे पर खेला दांव....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Abhanpur Breaking : कांग्रेस ने युवा चेहरे पर खेला दांव....
अभनपुर। : Abhanpur Breaking : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस बार कांग्रेस ने युवा नेता उत्तरसेन गहरवारे पर भरोसा जताते हुए उन्हें नगर पालिका परिषद अभनपुर के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। युवा चेहरे को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Abhanpur Breaking : प्राथमिकताओं पर जोर
प्रत्याशी घोषित होने के बाद मीडिया से बातचीत में उत्तरसेन गहरवारे ने कहा कि यदि वे अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते हैं, तो उनकी प्राथमिकता अभनपुर की सभी समस्याओं का समाधान करना होगी। उन्होंने खासतौर पर गौरव पथ, गार्डन और तालाब सौंदर्यीकरण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि अभनपुर में आज तक कोई प्रवेश द्वार नहीं बनाया गया है। वे सबसे पहले इसके निर्माण की कोशिश करेंगे ताकि नगर की पहचान और गौरव बढ़ सके।
युवा चेहरे को लेकर जनता में उम्मीदें
कांग्रेस द्वारा युवा चेहरे पर दांव खेलने के बाद स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं में सकारात्मक माहौल है। लोग आशा जता रहे हैं कि उत्तरसेन गहरवारे अपने कार्यकाल में अभनपुर के विकास के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
अब देखना यह होगा कि युवा प्रत्याशी लोगों के विश्वास पर कितना खरा उतर पाते हैं और आने वाले चुनावों में कांग्रेस को कितनी सफलता दिला पाते हैं।