
Abdul Rehman Shot dead: आतंकी हाफिज सईद का करीबी अब्दुल रहमान मारा गया, जानिए कौन था यह आतंकी...
कराची : Abdul Rehman Shot dead : पाकिस्तान के कराची में लश्कर-ए-तैयबा के फाइनेंसर और आतंकी हाफिज सईद के करीबी अब्दुल रहमान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अब्दुल रहमान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। गोली लगने के कारण अब्दुल रहमान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Abdul Rehman Shot dead : वारदात का वीडियो आया सामने
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों ने कितनी बेरहमी से गोलियां चलाईं और फिर फरार हो गए। अब्दुल रहमान की हत्या पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के बीच बढ़ते आपसी संघर्ष की ओर इशारा कर रही है।
Abdul Rehman Shot dead : एक महीने में दूसरी बड़ी हत्या
गौरतलब है कि यह हत्या पिछले एक महीने के भीतर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े किसी बड़े व्यक्ति पर दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले 17 मार्च को हाफिज सईद के करीबी आतंकी जिया उर रहमान उर्फ अबु कताल को भी अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून दिया था।
Abdul Rehman Shot dead : सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
कराची पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस हत्या के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान करने में जुट गई हैं। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकी संगठनों के आपसी टकराव या किसी गुट के बदले की कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.