Check Webstories
डोंगरगढ : जब हो जुनून कुछ करने की तम्मना तो मंजिल दूर नही होती मेहनत का फल मीठा ही होगा बस जुनून को हर संभव जीवित रखना होगा और फिर सपना भी पूरा होता है चाहे सपना दिन का हो या रात का ऐसे ही कुछ अपनी सपना को पूरा कर दिखाया है डोंगरगढ़ की रिया गणवीर ने
हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले के एक छोटे से विकासखंड के डोंगरगढ़ में रहने वाली रिया गणवीर का सिविल जज में चयनित होने वाली रिया ने क्या कहा क्या सोचती है क्या सपना है उनके ही जुबानी से हम आपको रुबरु करवाते है रिया*
गरीब परिवार की बेटी रिया गणवीर अब जज बन गई परिवार में खुशी का माहौल है बधाई देने वालो की ताता लगी रहती है सिविल जज में चयनित रिया गणवीर कहती है उनका बचपन से ही एक सपना था कि मुझे ऑफिसर मैडम बनना है बड़ा पद पावर पोस्ट हासिल करना है अपने माता-पिता
को एक अच्छी लाइफ देना है और लोअर मिडल क्लास फैमिली से ऊपर उठना है और अपनी गरीबी की बेडियो को तोड़ना है। और समाज में एक गरिमामय और सम्मान पूर्वक जीवन जीना है। रिया एक लोअर मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती उनके माता-पिता इतने फाइनेंशली स्ट्रांग
नहीं थे कि उन्हें कोचिंग करवा पाते इसलिए रिया कभी ध्यान कोचिंग की तरफ गया ही नहीं फिर भी उंन्होने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया है और खुद पर विश्वास करके इतने बड़े पद को पाने की राह में निकल पड़ी ।रिया कहती है कि वे सेल्फ स्टडी करके पहले प्रयास में इस
See also Dhar Madhya Pradesh : मांडू की प्रसिद्ध खुरसानी इमली को लेकर उच्च न्यायालय का ऐतिहासिक आदेश
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.