प्राथमिक शालाओं में बंटने लगी मिठाइयां : कारण जानकार हैरान हो जाएंगे आप
रायपुर : प्राथमिक शालाओं में बंटने लगी मिठाइयां : आज सोमवार को प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में अचानक मिठाइयां बांटी जाने लगीं। आसपास के लोग बधाई देने पहुंच गए, और कई सहायक शिक्षक खुशी से झूम उठे। छात्रों ने भी अपने शिक्षकों को बधाई दी। आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे इतना उत्साह और खुशी का माहौल बन गया? आइए, जानते हैं पूरी कहानी।
सहायक शिक्षकों को मिली पदोन्नति
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने लंबे इंतजार के बाद प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के 220 पदों पर पदोन्नति सूची जारी कर दी। वर्षों से इस पदोन्नति की राह देख रहे रायपुर जिले के सहायक शिक्षकों के लिए यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं था। जैसे ही सूची जारी हुई, शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल का फूलों का गुलदस्ता देकर आभार व्यक्त किया।
पदोन्नति का जश्न
सहायक शिक्षकों के पदोन्नति मिलने पर प्राथमिक शालाओं में मिठाइयां बांटी गईं। यह खुशी का मौका न केवल शिक्षकों बल्कि छात्रों और उनके परिवारों के लिए भी विशेष था। शिक्षकों का कहना है कि पदोन्नति से उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ेंगी, और वे इसे पूरी निष्ठा से निभाने के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर कौन-कौन रहा मौजूद?
इस विशेष अवसर पर कई शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख नाम थे:
प्रदीप कुमार साहू, अमित कुमार दुबे, शेषनारायण साहू, रामनारायण साहू, चंद्रशेखर साहू, अश्वनी कुमार कोशले, सुखराम ध्रुव, महेश तिवारी, नारद ध्रुव, कीर्ति कुमार ठाकुर, गुलाब ध्रुव, योगेंद्र ध्रुव, धनेंद्र देवांगन, नवीन साहनी, जयप्रकाश साहू, आकेश्वर ध्रुव, चेमन साहू, मुकेश कुमार नवरंगे, शीला ठाकुर, डिगेश्वरी साहू, एकेश्वरी साहू, कृष्ण कुमार बांधे, गंगा प्रसाद नगारची, महेंद्र कुमार साहू, गजानंद यादव, उदय साहू, गजेंद्र देवांगन, दीपक वर्मा, राजेश टंडन, नोहर दास टंडन, चरण सिंह बर्मा, थनेश कुमार, मुकेश सलावत, मनोज वैष्णव, कैलाश कुमार सिन्हा, पंकज कुर्रे, ठम्मन कुर्रे और धर्मेंद्र कुमार कोशले।
