Korea News : एशियन न्यूज के खबर का असर विस्फोटक सामग्री किया गया जप्त
Korea News : कोरिया: एशियन न्यूज़ के खबर का बड़ा असर बैकुंठपुर सीटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले डबरीपारा मोहल्ले में खुले आम विस्फोटक सामग्री का मिलने की एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जिस मोहल्ले में हजारों की संख्या रहवासी निवास करते है , ऐसी जगह पर इस तरह के विस्फोटक सामग्री के होने से कभी भी कोई बड़ी और अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। जिस जगह पर पटाखे बनाने
का कार्य चल रहा था उस जगह का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब ही पुलिस हरकत में आई और बैकुठपुर सीटी कोतवाली की टीम के द्वारा आरोपी व्यक्ति के छत पर विस्फोटक सामग्री के साथ पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामग्री को जप्त करने की कार्यवाही की गई ।
Korea News
व्हिवो- इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया की मुखबिर के द्वारा थाने में सूचना मिली थी की डबरीपारा में रहने वाला एक व्यक्ति घर की छत के ऊपर पटाखे निर्माण का कार्य कर रहा है सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई जिस जगह पर छापेमारी की कार्यवाही की गई उस जगह पर पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था
उस जगह से भारी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री जप्त की गई जिसमे , गन पाउडर, सोडा, सुतली, तराजू को थाना प्रभारी के द्वारा जप्त किया गया है और आरोपी के ऊपर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने आगे बताया सूचना मिल रही है इसमें और कुछ और लोगो सलग्न है इसमें आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।
