
Gwalior Regional Industry Conclave
Gwalior Regional Industry Conclave : ग्वालियर : ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव मे अंचल के औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखी गई।कॉन्क्लेव मे मुख्यमंत्री ने कहा कि गुना-ग्वालियर इलाके में अकेले अडाणी ग्रुप ही साढ़े तीन हजार करोड़ का निवेश कर रहा है। इससे साढ़े चार हजार रोजगार का सृजन होगा।
अडाणी ग्रुप के करण अडाणी ने कहा, हम गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में डिफेंस के सेक्टर में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। ये इन्वेस्टमेंट 3500 करोड़ का होगा। एमपी में 6 महीने में ये तीसरा कॉन्क्लेव है।
जुलाई में जबलपुर और फरवरी में उज्जैन में कॉन्क्लेव हो चुके हैं। उज्जैन और जबलपुर के मुकाबले ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं।
9 सेक्टर के इंडस्ट्री प्रमुखों ने ग्वालियर-चंबल रीजन में अपने उद्योग लगाने में दिलचस्पी दिखाई है। गोदरेज कंपनी ग्वालियर में साढ़े 4 सौ करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। पर्सनल केयर के बाद अब होम केयर और हेयर केयर में एक्सटेंशन के लिए ग्वालियर के मालनपुर में नई यूनिट शुरू की गई है।
Gwalior Regional Industry Conclave
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारा देश को राम-कृष्ण का देश है। इनसे सीखना चाहिए की शासन और विकास कैसे किया जाता है। भगवान कृष्ण तो कंस वध के बाद द्वारिकाधीश बने।कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर-भिंड-मुरैना की अपनी अलग पहचान है।
ग्वालियर जहां ग्वालव ऋषि के नाम से है। वहीं, संगीत सम्राट तानसेन, महारानी लक्ष्मी बाई, राजमाता विजया राजे सिंधिया की वजह से पहचाना जाता है।ग्वालियर को काउंटर मैग्नेट सिटी बनना चाहिए- सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गोला का मंदिर इलाके में एक बड़ा अस्पताल होना चाहिए। वहीं, ग्वालियर को काउंटर मैग्नेट सिटी बनना चाहिए। ग्वालियर इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह के प्रतिनिधि की ओर से बड़ी घोषणा की गई।अडानी समूह की ओर से गुना में
रायपुर बेबीलॉन कैपिटल में बड़े जुआ रैकेट का भांडाफोड़….
एक बड़ी सीमेंट फैक्ट्री, शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम की बड़ी फैक्ट्री और बदरवास में महिलाओं की ओर से संचालित होने वाली जैकेट फैक्ट्री की स्थापना का ऐलान किया गया है। हालांकि सीएम मोहन यादव का मानना है कि इस समिट से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.