Check Webstories
Bharat Brand Scam
Bharat Brand Scam : रायपुर : लोगों को सस्ते दाम पर चावल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड चावल योजना शुरू की थी। योजना के तहत देशभर में लोगों को 29 रुपए किलो की दर से चावल दिया जाना था। Mandsaur MP News : नशे में धुत्त शिक्षक पहुंचा स्कूल….वीडियो वायरल Bharat Brand Scam : इसके लिए टेंडर कर वेंडरों के माध्यम से सप्लाई होनी थी, लेकिन मुनाफाखोरी के चक्कर में चावल आमजन तक पहुंचने से पहले ही राइस मिलों में डंप हो गया। राजनांदगांव जिले के कोटे का करीब अस्सी करोड़ रुपए का चावल गोंदिया, धमतरी जैसे करीब आधा दर्जन जिलों की राइस मिलर द्वारा उठा लिया गया है, इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि- महंगाई से पीड़ित लोगों के लिए सस्ते दरों में चावल देने के Rajdhani Raipur : स्वच्छता की दौड़ में रायपुर को नंबर वन बनाने जुटे रायपुरियन्स लिए भारत ब्रांड योजना की शुरुआत की गई लेकिन छत्तीसगढ़ में यह योजना भ्रष्टाचार के हत्ते चढ़ गई, राजनांदगांव में ₹29 किलो चावल दो जनता को देना था उसे राइस मिलर को दे दिया गया और एक बड़ा भ्रष्टाचार किया गया,लगभग 80 करोड़ के घोटाले की आशंका है,Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.