Check Webstories
Chhattisgarh news
Chhattisgarh news : गौरेला में एक आदिवासी नाबालिग बच्ची के साथ शिक्षक पति द्वारा बंधक बनाकर लगातार दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक की पत्नि महिला अधिवक्ता संगीता सोनी को भी पति के कृकृत्य में सहयोग किये जाने के आरोप में विवेचना Prayagraj Viral News : कुर्सी को लेकर जमकर हंगामा : पुरानी प्रिंसिपल को जबरन हटाया….वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल Chhattisgarh news : के दौरान साक्ष्य पाने पर गिरफतार कर रिमांड में जेल भेज दिया है। दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र क़े ग्राम सारबहरा निवासी सहायक शिक्षक महेंद्र कुमार सोनी के विरुद्ध एक पूर्व छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महेन्द्र सोनी ने उसे पांचवीं कक्षा तक पढ़ाया था, इसलिए वह उसे जानती थी। जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ती थी और उसकी उम्र 12 वर्ष की थी, तब महेन्द्र कुमार सोनी उसे अपनी बातों में फंसाकर उसे अपने घर ले गया था और उसे धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद शिक्षक उस छात्रा से आए दिन ऐसी हरकत करने लगा। अब वह छात्रा 21 वर्ष की हो गई है और गर्भवती है। छात्रा की रिपोर्ट पर गौरेला थाना में आरोपी शिक्षक के विरूद्भ भारतीय दण्ड संहिता एवं पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को पहले ही 15 मई को गिरफतार कर लिया गया था। Mandsaur MP News : नशे में धुत्त शिक्षक पहुंचा स्कूल….वीडियो वायरल इस मामलें में पुलिस एफआईआर के बाद विवेचना कर रही थी जिसकी जानकारी देते हुये एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार ने बतलाया कि विवेचना के दौरान आरोपी शिक्षक महेन्द्र सोनी की पत्नि संगीता सोनी के भी पति के अपराधिक कृत्य में सहयोग करने के साक्ष्य मिले थे जिसके बाद संगीता सोनी को पुलिस ने गौरेला थाना में बयान दर्ज कराने के लिये बुलाया और बाद में गिरफतार कर लिया। संगीता सोनी अधिवक्ता हैं और उनकी गिरफतारी और गिरफतारी के पुलिस के रवैये की स्थानीय अधिवक्ताओं ने निंदा की है और गलत ठहराया है जबकि गिरफतार किये जाने के बाद संगीता सोनी को स्पेशल एडीजे कोर्ट में पेश किया गया जहां उनकी जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया जिसके बाद उनको बिलासपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं अधिवक्ता साथी की गिरफतारी के विरोध में जिले के वकील विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं जबकि पुलिस की ओर से एसडीओपी श्याम सिदार ने वकीलों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये नियमानुसार ही गिरफतारी और कार्यवाही करने की बात कही है Rajdhani Raipur : स्वच्छता की दौड़ में रायपुर को नंबर वन बनाने जुटे रायपुरियन्सDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.