Check Webstories
MP Damoh News
राजेन्द्र तिवारी MP Damoh News : दमोह : MP के दमोह जिले में अंतिम यात्रा के लिए भी लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है, सड़क के अभाव में लोगों को शव कंधे पर लेकर घुटने तक भरे नाले से निकलना पड़ रहा है,,,, Balodabazar News : राजस्व पखवाड़ा : ग्रामीण और किसानों द्वारा दिए जा रहे आवेदन के आधार पर त्वरित निराकरण…. MP Damoh News : ये तस्वीरें MP के दमोह जिले के जबेरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले सिंग्रामपुर गांव की है.जहां एक व्यक्ति को मौत हो जाने पर ग्रामीण लोग उसकी शव यात्रा निकालते हुए श्मशान घाट की ओर बढ़ते हैं. जैसे ही ग्रामीण श्मशान घाट के नजदीक पंहुचते है,बीच में एक नाला पड़ता है,जिसमें इतना पानी भरा हुआ होता है कि लोगों के घुटने डूब जाये ऐसे मुश्किल भरे हालात में लोग उस नाले को जैसे तैसे पार कर शव को मुखाग्नि देते हैं.MP Damoh News
दरअसल ये तस्वीरे पंचायत एवं ग्रामीण विकास के दावों पर सवाल उठ रही है,कि आखिर सिग्रामपुर गांव के श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए अब तक सड़क क्यों नहीं बनाई गई. MP Assembly Session 2024 : विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित जब पता था कि बरसात के दिनों में किसी की मौत हो जाती है तो अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने में मुश्किलें मुश्किलें बढ़ जाती हैं,और लोगों को नाले को पार करके अंत्येष्टि को जाना पड़ता है. ये सवाल सिर्फ प्रदेश सरकार से बस नहीं है बल्कि पूर्व सांसद और वर्तमान में मोहन सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से भी बनता है कि आखिर 10 सालो तक यह आपका संसदीय क्षेत्र रहा है.जहां की जन समस्याओं से आप बाकिफ थे, बावजूद इसके मंत्री पद मिल जाने के बाद भी आपने लोगों की तकलीफें नहीं जानी..? कि आखिर किस कदर ग्रामीणो को एक सड़क के अभाव में शव यात्रा को घुटने भर पानी से भरे नाले में से होकर गुजरना पड़ा रहा है.ये तस्वीरें विकास के उन झूठे दावों की पोल खोल रही है,जो प्रदेश में बैठी सरकार बार बार जताती है.Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.