School Maruti Van Accident
School Maruti Van Accident
सागर, राकेश यादव
School Maruti Van Accident : सागर : प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास स्कूली बच्चों से भरी मारुति वेन पलट गई। वेन में सेन्ट जोसेफ कॉन्वेंट हासे स्कूल के आधा दर्जन से अधिक बच्चे थे। उनमें से कुछ बच्चों के सिर व मुंह में चोट आई है
Loksabha Speaker Election :डिप्टी स्पीकर का पद बना लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव का कारण
School Maruti Van Accident : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये वेन आनंद श्री होटल के बाजू वाली घाटी से नीचे की तरफ आई और रोड क्रॉस कर सीधे सामने खुले नाले में जाकर पलट गई। उसके चारों पहिए ऊपर हो गए।पास में पान की दुकान पर कुछ लोग खड़े थे। उन्होंने तत्काल दौड़कर वेन से बच्चों को बाहर
निकाला। वेन चलाने वाले ड्राइवर का कहना था कि ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ। घायल बच्ची को परिजन अस्पताल ले गए हैं। ये सभी बच्चे शनीचरी, शुक्रवारी, तिलकगंज और कृष्णगंज वार्ड के बताए जाते हैं। इधर वेन की कंडीशन बहुत ही कंडम प्रतीत हो रही है। उसमें नंबर प्लेट तक नहीं है।
