UP Shahjahanpur News
UP Shahjahanpur News : सत्ता की धौंस देकर कर रहे हैं, दुकानों और मकान पर कब्जा, रिपोर्टर शुभम श्रीवास्तव लोकेशन शाहजहांपुर सत्ता पक्ष का रौब दिखानें वालों पर जनपद के अधिकारियों का है, हांथ
UP Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहापुर के निगोही का है, पूरा मामला, पीड़ित राजेश सिंह ने न्याय न मिलने पर अपनें परिजनों के साथ आत्म दाह की दी धमकी ।
UP Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश/ शाहजहांपुर। के थाना नगर क्षेत्र निगोही में पीड़ित की पुवायां रोड पर स्थित, मकान एवं दुकानें हैं, जहां पर पीड़ित राजेश सिंह का कहना है, की सत्ता पक्ष की वर्तमान विधयाक सलोना कुशवाह का प्रतिनिधि, आशुतोष सिंह, ने मेरे मकान में और दूकानों में तोड़फोड़
कर मेरा सारा सामान फेक दिया है, जबकि मै पुलिसः के पास भी गया लेकिन फिर भी मेरी नही सुनी गई पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है, कि, यह सब तिलहर की वर्तमान विधायक सलोना कुशवाह के इशारे पर हो रहा है, आशूतोष सिंह और तिलहर विधायिका का आधा
UP Shahjahanpur News
आधा हिस्सा है, इसीलिए मेरी कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है, लेकिन योगी आदित्य नाथ का कहना है, की उत्तर प्रदेश में माफियाओ को रहने नही दूंगा चाहे कितना बड़ा माफिया क्यूं न हो फिर ऐसा क्यूं अगर तिलहर विधायका का हिस्सा नही है, तो क्यूं नही मुझे इन्साफ
दिलाती हैं, और क्यूं नही अपने प्रतिनिधि को समझाती हैं, इसका सीधा मतलव यह है, कि विधायक का भी 50% प्रितशत का हिस्सा है, आज मै अपने परिवार के साथ यहाँ खिरनीबाग रामलीला मैदान में धरने पर बेठा हुआ हूँ और अगर मुझे इन्साफ नही मिलता है, तो मै अपने परिवार के साथ आत्म हत्त्या करने को मजबूर हो जाऊंगा ।
Baloda Bazaar Violence : बलौदाबाजार की घटना पर कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी का बड़ा बयान…वीडियो
मीडिया के माध्यम से एक बात और कहना चाहता हूँ, कि यह अधिकारी एक तेज तर्रार मुख्य मंत्री की छवि धूमिल कर रहे है, मुख्य मंत्री को ऐसे मामलो में संज्ञान लेना चाहिए । यह कोई एक मामला नही है, जनपद में ऐसे कई मामले है, जो जमीनों पर किसी न किसी नेता या अधिकारी के संरक्षण में भू माफिया कब्ज़ा कर रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.