
Bhilai Crime News : भाजपा युवा मोर्चा के मंहामंत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...
भिलाई, सोमनाथ साहू
Bhilai Crime News : भिलाई : भिलाई नंदिनी थाना अंतर्गत मंगलवार को बीएसपी क्वार्टर में भाजपा युवा मोर्चा अहिवारा मंडल मंहामंत्री ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय मृतक की पत्नी व बेटा शादी कार्यक्रम में गए हुए थे।
Bhilai Crime News : मृतक के पास से एक सुसाइडल नोट मिला है,जिसमें लिखा है कि मैं स्वयं से ऐसा कदम उठा रहा है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
नंदिनी पुलिस ने बताया कि अहिवारा बीएसपी क्वार्टर निवासी शिवकुमार वर्मा(40वर्ष) के पैतृक गांव सहगांव पथरिया में शादी का कार्यक्रम होने से ंमंगलवार की सुबह पत्नी व बेटा वहां चले गए। शिवकुमार घर पर अकेला था।
उसने घर पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज शाम 4 बजे पत्नी व बेटा घर वापस आए। घर के दरवाजे को ढकेल कर अंदर जाकर देखे तो शिवकुमार फांसी पर लटका था।
पत्नी शव देखते ही सदमे में आ गई। नंदिनी पुलिस को सूचनी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा गया। मृतक के पास से एक सुसाइडल नोट बरामद किया है नोट में स्वयं को मौत का जिम्मेदार टहराया है नंदिनी थाना पुलिस पंचनामा कर शव को मरच्युरी ले गए बताया जाता है कि मृतक की पत्नी सरकारी टीचर है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.