Spirit का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया, प्रभास-तृप्ति डिमरी के इंटेंस लुक ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें
Spirit : मुंबई। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। रणबीर कपूर की एनिमल और शाहिद कपूर की कबीर सिंह जैसी फिल्मों के बाद वांगा एक बार फिर अपने इंटेंस और डार्क सिनेमा के अंदाज में लौटते नजर आ रहे हैं।
Spirit : फिल्म के पहले पोस्टर में प्रभास बेहद रॉ और खतरनाक लुक में दिखाई दे रहे हैं। लंबे बाल, घनी दाढ़ी-मूंछ और कैमरे की ओर पीठ किए खड़े प्रभास की पीठ पर गहरे जख्मों और बैंडेज के निशान साफ नजर आते हैं। एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में शराब का गिलास थामे उनका यह अवतार दर्द, हिंसा और जुनून से भरी कहानी की ओर इशारा करता है। यह लुक प्रभास के अब तक के सभी किरदारों से बिल्कुल अलग बताया जा रहा है।
Spirit : पोस्टर में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी की मौजूदगी ने भी फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। तृप्ति सादगी भरी साड़ी में शांत अंदाज में प्रभास की सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं। पहली झलक में ही दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने दमदार बताया है और सोशल मीडिया पर उनके सीन की जमकर चर्चा हो रही है।
Spirit : फर्स्ट लुक के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “तुमने उससे प्यार किया जो पहले था, अब उससे प्यार करो जिसके बारे में तुमने कभी सोचा भी नहीं था।” इस लाइन ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। कई यूजर्स का कहना है कि अगर पोस्टर इतना पावरफुल है, तो टीजर और फिल्म दर्शकों को झकझोर कर रख देगी।
Spirit : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘स्पिरिट’ में प्रभास एक इंटेंस पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि तृप्ति डिमरी उनके लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखाई देंगी। फिल्म में विवेक ओबेरॉय, प्रकाश राज और कंचना जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में शामिल हैं। पहले इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था, लेकिन बाद में वह प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं।
Spirit : संदीप रेड्डी वांगा द्वारा लिखी, एडिट और निर्देशित यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में रिलीज की जाएगी। ‘स्पिरिट’ के फर्स्ट लुक ने साफ कर दिया है कि साल 2026 में यह फिल्म सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने वाली है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
