UP News : अमरोहा। हसनपुर क्षेत्र में एक घर का बाथरूम अचानक मौत का कमरा बन गया। गैस गीजर से हुए रिसाव ने एक शिक्षिका की जान ले ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला राजपूत कॉलोनी का है, जहां देहरा गांव निवासी शिवांशी की दम घुटने से मौत हो गई।
UP News : जानकारी के अनुसार, सुबह शिवांशी रोज की तरह बाथरूम में नहाने गई थीं। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं आईं तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तुड़वाया गया, तो अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए। शिवांशी बाथरूम के फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़ी थीं।
UP News : परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बाथरूम में खिड़की या वेंटिलेशन न होने के कारण गैस जमा हो गई, जिससे दम घुटने की यह दर्दनाक घटना हुई।
UP News : गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पीलीभीत में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां गैस गीजर से रिसाव के चलते एक सरकारी कर्मचारी और उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। उस घटना में पत्नी का हाथ टूटा होने के कारण पति उन्हें नहला रहे थे, तभी गैस रिसाव हुआ और दोनों की जान चली गई।
UP News : लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने गैस गीजर की सुरक्षा और बाथरूम में वेंटिलेशन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






