CG News
CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में 8 अप्रैल 2025 से शुरू हुए सुशासन तिहार के पहले ही दिन बिलासपुर जिले में एक महिला अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अनुराधा आर्य को ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई सुशासन तिहार के तहत चल रहे कार्यक्रम के दौरान की गई, जिसमें अनुराधा की ड्यूटी तखतपुर विकासखंड के काठाकोनी पेंडारी क्लस्टर में प्रभारी अधिकारी के रूप में लगाई गई थी।
CG News : बता दें कि मंगलवार सुबह 10 बजे निरीक्षण के दौरान अनुराधा आर्य अपने ड्यूटी स्थल पर मौजूद नहीं थीं। कलेक्टर ने इसे शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता और स्वेच्छाचारिता करार देते हुए सख्त नाराजगी जताई। नोटिस में कहा गया है कि यह व्यवहार सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का खुला उल्लंघन है। कलेक्टर ने अधिकारी को समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया है और चेतावनी दी है कि समय पर जवाब न मिलने पर एकतरफा कार्रवाई होगी।
