
Tamim Iqbal Heart Attack: मैच के दौरान तमीम इकबाल को दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती...
ढाका : Tamim Iqbal Heart Attack: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 36 वर्षीय तमीम ढाका प्रीमियर लीग (DPL) में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेल रहे थे, जब फील्डिंग के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके तुरंत बाद उन्हें फाजिलतुनेशा अस्पताल ले जाया गया।
Tamim Iqbal Heart Attack: मैच के दौरान असहज हुए तमीम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबले में फील्डिंग करते हुए तमीम अचानक असहज महसूस करने लगे। दर्द बढ़ने पर मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि, उनकी मेडिकल रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है।
Tamim Iqbal Heart Attack: गौरवशाली रहा है तमीम का करियर
तमीम इकबाल बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 38.89 की औसत से 5134 रन, वनडे में 36.65 की औसत से 8357 रन और टी20 में 117.20 की स्ट्राइक रेट से 1758 रन दर्ज हैं। तमीम के खाते में वनडे में 10, टेस्ट में 14 और टी20 में एक शतक शामिल है।
Tamim Iqbal Heart Attack: फैंस कर रहे जल्द स्वस्थ होने की कामना
इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में चिंता की लहर दौड़ गई है। फैंस और साथी खिलाड़ी तमीम की जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.