
MP News: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन, 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव हुए पारित...
भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि समिट और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) को मिलाकर अब तक 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू साइन हुए हैं। इस दौरान अमित शाह ने मध्यप्रदेश की औद्योगिक प्रगति की सराहना करते हुए सीएम और उनकी टीम को बधाई दी।
मध्यप्रदेश टॉप एचीवर बनेगा: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भोपाल में आयोजित GIS 2025 केवल मध्यप्रदेश नहीं, बल्कि पूरे देश की उपलब्धि है। औद्योगीकरण को बढ़ावा देने वाले प्रयास भारत की अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश जल्द ही प्रमुख औद्योगिक राज्य बनेगा और निवेशकों का विश्वास तेजी से बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जल, जंगल, जमीन, बिजली और लैंड बैंक की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि GIS 2025 में 60 से अधिक देशों के निवेशक आए और 5000 से अधिक बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकें आयोजित हुईं।
MP News: मुख्य बिंदु:
30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पारित
100 से अधिक उद्योगपतियों और विशेषज्ञों की भागीदारी
5000 B2B और 600 B2G मीटिंग्स आयोजित
60 से अधिक देशों के निवेशकों की उपस्थिति
मध्यप्रदेश को 2025 में “उद्योग वर्ष” घोषित किया गया
GIS 2025: निवेशकों के लिए क्यों खास?
मध्यप्रदेश में स्थिर सरकार और पारदर्शी प्रशासन
भूमि, जल और बिजली की प्रचुर उपलब्धता
कपास उत्पादन में अग्रणी राज्य
फूड प्रोसेसिंग, फार्मा और ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से बढ़त
अमित शाह ने दी CM यादव को बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी टीम को GIS 2025 की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हुए निवेश से प्रदेश और देश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह को बाबा महाकाल की प्रतिकृति भेंट की और कहा कि मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए देश का सबसे अनुकूल राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.