
CG News : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में 4 तस्कर गिरफ्तार...
CG News : रायपुर/लोरमी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए दो अलग-अलग जिलों में बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर और मुंगेली जिले में हुई इन कार्रवाइयों में कुल 105 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए है। इसके साथ ही 2 अंतर्राज्यीय समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
CG News : रायपुर रेलवे स्टेशन पर धरपकड़-
रायपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को महिला शौचालय के पास बैठे देखा। उनके पास एक पिट्टू बैग था, जिसमें से 19.270 किलो गांजा बरामद हुआ। इस गांजे की कीमत करीब 3,85,400 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने ओडिशा से गांजा लाना बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
CG News : लोरमी में नाबालिग समेत दो तस्कर गिरफ्तार-
लोरमी जिले में पुलिस ने पंचायत चुनाव के मतदान से पहले एक और बड़ी कार्रवाई की। यहां पुलिस ने 86 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 8.5 लाख रुपए है। इस कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपी महिन्द्रा एसयूवी कार से लालपुर से गांजा लेकर खेकतरा प्लाट की ओर जा रहे थे।
CG News : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उनकी गाड़ी सहित गांजा जब्त कर लिया। दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.