अंबिकापुर। ACB Arrested AE: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को अंबिकापुर विद्युत विभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर (AE) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एई लखनपुर डिवीजन में पदस्थ है। फ्लाई ऐश ईंट का कनेक्शन देने के एवज में एई ने रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत एसीबी से की गई थी। इसके बाद प्लान बनाकर एसीबी की टीम ने बुधवार की दोपहर शहर के नमनाकला स्थित पावर हाउस कार्यालय में रिश्वत लेते एई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ACB Arrested AE: जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को फ्लाई ऐश ब्रिक्स का प्लांट लगाना था। प्लांट में कनेक्शन लेने के लिए उसने लखनपुर विद्युत विभाग में पदस्थ एई सचिन भगत से संपर्क किया। इस पर एई ने कनेक्शन देने के बदले 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर की टीम से की। रिश्वत मांगने संबंधी बात की पुष्टि हो जाने के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार का दिन निर्धारित किया था।
ACB Arrested AE: पावर हाउस कार्यालय में दबोचा एई ने शिकायत करने वाले व्यक्ति को रिश्वत के रुपए लेकर शहर के नमनाकला स्थित विद्युत विभाग के पावर हाउस कार्यालय में बुलाया था। एसीबी की टीम ने शिकायत कर्ता को केमिकल लगे 25 हजार रुपए देकर एई को देने भेजा। टीम के सदस्य आस-पास ही मौजूद रहे। जैसे ही एई ने 25 हजार रुपए लिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.