
जगदलपुर : देश भर में करोड़ों लोग महाकुंभ पर आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे…लेकिन छत्तीसगढ़ में पहली बार जेल में बंद कैदियों को भी गंगा जल से स्नान का मौका मिला…गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल पर प्रदेश भर की 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब जेल में बंद हजारों कैदियों ने आज गंगा जल से स्नान किया…
जगदलपुर सेंट्रल जेल में भी आज बंदियों ने गंगा जल से स्नान किया… जगदलपुर जेल अधीक्षक आर आर राय ने बताया कि देश भर के करीब 60 करोड़ लोगों ने प्रयागराज में अमृत स्नान का लाभ लिया है, ऐसे में जेल में बंद कैदी भी चाहते थे कि उन्हें गंगा जल से स्नान का मौका मिले.. जिसके बाद राज्य सरकार के प्रयास से जेल में गंगा जल उपलब्ध करवाया गया और करीब 550 बंदियों ने आज गंगाजल से स्नान का लाभ लिया…