
38th National Games: नेशनल गेम्स में 4 खिलाड़ियों ने तोड़े रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास...
नई दिल्ली: 38th National Games: उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों ने एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन कर नए रिकॉर्ड बनाए हैं। देशभर के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने इस आयोजन में इतिहास रच दिया है। नेशनल गेम्स के दौरान चार खिलाड़ियों ने नए नेशनल रिकॉर्ड बनाए हैं, जिससे उनका नाम चमका है। हाल ही में भारत ने खो खो वर्ल्ड कप भी आयोजित किया था, जिसमें दोनों महिला और पुरुष टीमों ने अपने नाम की जीत दर्ज की थी। अब उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें नेशनल गेम्स के आठवें दिन तक ढेरों रिकॉर्ड बने हैं। आशी चौकसे से लेकर वैष्णव शाहजी ठाकुर तक ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इन खेलों में अपनी छाप छोड़ी है।
आशी चौकसे
मध्यप्रदेश के भोपाल की शूटर आशी चौकसे ने शूटिंग के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है। आशी ने 600 में से 598 अंक हासिल किए, जो अब तक का सबसे अच्छा स्कोर है। हालांकि, यह इंटरनेशनल रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा क्योंकि नेशनल गेम्स को इंटरनेशनल मान्यता प्राप्त नहीं है, लेकिन यह नेशनल स्तर पर एक नया कीर्तिमान है।
38th National Games: वैष्णव शाहजी ठाकुर
महाराष्ट्र के वेटलिफ्टर वैष्णव शाहजी ठाकुर ने 102 किग्रा कैटिगरी में 160 किग्रा वजन उठाकर नया नेशनल रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल भी जीता।
रोहित बेनेडिक्शन
तमिलनाडु के स्विमर रोहित बेनेडिक्शन ने 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में नया नेशनल रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने सिर्फ 24.39 सेकेंड में यह दूरी तय की, जबकि पहले यह रिकॉर्ड वीरधवल खड़े के नाम था, जिन्होंने 2023 के नेशनल गेम्स में 24.60 सेकेंड में इसे पूरा किया था।
महक शर्मा
पंजाब की वेट लिफ्टर महक शर्मा ने महिलाओं की 87+ किग्रा कैटिगरी में स्नैच में 106 किग्रा वजन उठाते हुए अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ा। साथ ही, उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 141 किग्रा वजन उठाकर अपना पिछला रिकॉर्ड 140 किग्रा तोड़ा। उन्होंने कुल 247 किग्रा वजन उठाया, जो उनके पुराने रिकॉर्ड से तीन किलोग्राम ज्यादा था, और इसके साथ ही गोल्ड मेडल भी जीता।
इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने 38वें नेशनल गेम्स को यादगार बना दिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.