Indian Railways
24 Trains Cancelled: नई दिल्ली: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में कोहरे ने दस्तक दे दी है। बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से लेकर पूर्वी भारत तक इन दिनों सुबह-सुबह घना धुंध छाया रहता है। कम विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर सीधा असर पड़ रहा है। कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे हालात देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए विभिन्न रूटों पर चलने वाली कुल 24 लंबी दूरी की ट्रेनों को तीन महीनों के लिए रद्द कर दिया है। यह फैसला 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा।
24 Trains Cancelled: क्यों लिया गया यह निर्णय?
सर्दियों में कोहरे के चलते ट्रैक और सिग्नल स्पष्ट दिखाई नहीं देते। इससे ट्रेन संचालन बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है और दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है। रेलवे का कहना है कि नेटवर्क पर भीषण दबाव को कम करने और चालू ट्रेनों को सुरक्षित ढंग से चलाने के लिए कुछ सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करना जरूरी हो गया था। विभाग का दावा है कि इससे अन्य ट्रेनों के संचालन को नियंत्रित और सुरक्षित रखा जा सकेगा।
24 Trains Cancelled: तीन महीने तक रद्द रहने वाली ट्रेनें – पूरी सूची
प्रयागराज – मुजफ्फरपुर रूट* 14112 प्रयागराज जं.–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (1 दिसंबर 2025–25 फरवरी 2026)
14111 मुजफ्फरपुर–प्रयागराज जं. एक्सप्रेस (1 दिसंबर 2025–25 फरवरी 2026)
झांसी – कोलकाता रूट
22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई–कोलकाता एक्सप्रेस (5 दिसंबर 2025–27 फरवरी 2026)
22197 कोलकाता–वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस (7 दिसंबर 2025–1 मार्च 2026)
हावड़ा – देहरादून रूट
12327 हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस (2 दिसंबर 2025–27 फरवरी 2026)
12328 देहरादून–हावड़ा उपासना एक्सप्रेस (3 दिसंबर 2025–28 फरवरी 2026)
मालदा – दिल्ली रूट
14003 मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस (6 दिसंबर 2025–28 फरवरी 2026)
14004 नई दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस (4 दिसंबर 2025–26 फरवरी 2026)
बरौनी – अंबाला रूट
14523 बरौनी–अंबाला हरिहर एक्सप्रेस (4 दिसंबर 2025–26 फरवरी 2026)
14524 अंबाला–बरौनी हरिहर एक्सप्रेस (2 दिसंबर 2025–24 फरवरी 2026)
पूर्णिया – अमृतसर रूट
14617 पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (3 दिसंबर 2025–2 मार्च 2026)
14618 अमृतसर–पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (1 दिसंबर 2025–28 फरवरी 2026)
डिब्रूगढ़ – चंडीगढ़ रूट
15903 डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस (1 दिसंबर 2025–27 फरवरी 2026)
15904 चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (3 दिसंबर 2025–1 मार्च 2026)
गया – कामाख्या रूट
15620 कामाख्या–गया एक्सप्रेस (1 दिसंबर 2025–23 फरवरी 2026)
15619 गया–कामाख्या एक्सप्रेस (2 दिसंबर 2025–24 फरवरी 2026)
कामाख्या – आनंद विहार रूट
15621 कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस (4 दिसंबर 2025–26 फरवरी 2026)
15622 आनंद विहार–कामाख्या एक्सप्रेस (5 दिसंबर 2025–27 फरवरी 2026)
हटिया – आनंद विहार रूट
12873 हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस (1 दिसंबर 2025–26 फरवरी 2026)
12874 आनंद विहार–हटिया एक्सप्रेस (2 दिसंबर 2025–27 फरवरी 2026)
संतरागाछी – आनंद विहार रूट
22857 संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस (1 दिसंबर 2025–2 मार्च 2026)
22858 आनंद विहार–संतरागाछी एक्सप्रेस (2 दिसंबर 2025–3 मार्च 2026)
टाटा – अमृतसर रूट
18103 टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस (1 दिसंबर 2025–25 फरवरी 2026)
18104 अमृतसर–टाटा एक्सप्रेस (3 दिसंबर 2025–27 फरवरी 2026)
24 Trains Cancelled: रेलवे की अपील
भारतीय रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा योजना बनाने से पहले अपनी ट्रेन और रूट की अपडेटेड स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि अचानक रद्दीकरण से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






