
Apache AH-64E Helicopter
Apache AH-64E Helicopter : नई दिल्ली। भारत की वायुसेना की ताकत को जल्द ही और बड़ा बढ़ावा मिलने जा रहा है। अमेरिका जुलाई माह में भारत को 3 और अपाचे AH-64E अटैक हेलिकॉप्टर सौंपेगा, जो दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक युद्धक हेलिकॉप्टरों में से एक माने जाते हैं। इससे न सिर्फ भारतीय वायुसेना की रणनीतिक क्षमता बढ़ेगी, बल्कि पाकिस्तान और चीन से सटी सीमाओं पर निगरानी और जवाबी कार्रवाई की ताकत भी कई गुना बढ़ जाएगी।
Apache AH-64E Helicopter : 2020 में हुए शामिल, अब आ रहे हैं और 6 घातक अपाचे
भारत के पास इस समय पहले से ही 22 अपाचे AH-64E हेलिकॉप्टर मौजूद हैं, जिन्हें 2015 की एक रक्षा डील के तहत अमेरिका से मंगवाया गया था। अब उसी समझौते के विस्तार के तहत 6 अतिरिक्त अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदे जा रहे हैं। इनमें से 3 जुलाई 2025 में भारत पहुंचेंगे, जबकि शेष 3 हेलिकॉप्टर इसी साल के अंत तक डिलीवर किए जाएंगे।
Apache AH-64E Helicopter : अपाचे AH-64E क्यों है बेहद खास
- रात और खराब मौसम में भी ऑपरेशन की क्षमता
- हेलफायर मिसाइल, 70 मिमी रॉकेट और ऑटोमेटिक मशीन गन से लैस
- शत्रु टैंकों, बंकरों और सैनिक अड्डों को अत्यंत सटीकता से तबाह करने की शक्ति
- उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों और रेगिस्तानी इलाकों में भी आसानी से ऑपरेट
- इसी वजह से इसे “हवा में उड़ता टैंक” भी कहा जाता है।
Apache AH-64E Helicopter : राजस्थान और सीमावर्ती इलाकों में होगी तैनाती
इन अत्याधुनिक हेलिकॉप्टरों की तैनाती राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों और पाकिस्तान व चीन से सटी सीमाओं पर की जाएगी। इससे दुश्मन के बख्तरबंद खतरों से निपटने और सीमाओं पर रणनीतिक दबाव बनाने में भारत को बड़ा लाभ मिलेगा।
Apache AH-64E Helicopter : भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी का मजबूत संकेत
अपाचे हेलिकॉप्टरों की यह नई खेप केवल भारत की सैन्य ताकत को ही नहीं बढ़ाएगी, बल्कि यह भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग का भी प्रतीक है। अमेरिका अब भारत को अत्याधुनिक हथियार प्रणालियाँ आपूर्ति करने वाला एक प्रमुख रक्षा साझेदार बन चुका है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.