रायपुर। 10 निगमों को मिले नए प्रशासक : प्रदेश के 10 नगर निगमों में सरकार ने प्रशासकों की नियुक्ति की है। इसका आदेश भी बाकायदा महानदी भवन से जारी हो गया है। ये सभी प्रशासक 5 जनवरी से अपना -अपना कार्यभार संभालेंगे।
10 निगमों को मिले नए प्रशासक : जानें पूरा मामला
दरअसल राज्य के 10 नगर निगमों में राज्य सरकार ने प्रशासकों की नियुक्ति की है।ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि परिषदों का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक ही वहां का कामकाज संभालेंगे। यहां प्रशासक के तौर पर कलेक्टर नगर निगमों का कामकाज देखेंगे । रायपुर सहित 10 निगमों में प्रशासक नियुक्ति का आदेश जारी हुआ है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने क्या कहा ये भी जानें
अभी कुछ ही दिनों पहले की बात है डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा था कि, राज्य में नगरीय निकाय के इलेक्शन EVM से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। वैसे तो यहां की परिस्थितियां ही बता रही हैं कि, अभी तत्काल चुनाव कराना संभव नहीं है।वैसे 5 जनवरी के बाद निकायों को चलाने के लिए सरकार को प्रशासकों की नियुक्ति करनी ही होगी। नगर पालिका और निगम के कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो रहे हैं। इसे दूसरे शब्दों में कहें तो 5 जनवरी के बाद शहर की सरकार के चुने हुए प्रतिनिधि नहीं बल्कि प्रशासक इसे संभालेंगे । येअधिकारी जिले के सीएमओ या कमिश्नर के अलावा कोई और भी हो सकता है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार के दरम्यान भी ऐसा हो चुका है।
आरक्षण प्रक्रिया कब होगी पूरी
नगरीय निकायों के इलेक्शन के लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया में की निर्धारित तारीख में बदलाव हो गया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार , महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 27 दिसंबर को पूरी होनी थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को 7 जनवरी को पूरा कर लिया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.