
आपने फिल्म ‘कोई मिल गया’ तो जरुर देखा होगा...लेकिन आज हम इसकी चर्चा क्यों कर रहे हैं...देखें वीडियो
आपने फिल्म ‘कोई मिल गया’ तो देखा ही होगा में जिसमे जादू, जो स्पेस से आया था, उसके साथ एक अजीब समस्या थी, वह इंसानों के खाने की चीजें नहीं खाता था। उसका भोजन था सिर्फ धूप |
अब, एक अमेरिकी कंपनी “रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल” ने धूप की होम डिलिवरी करने का दावा किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे रात में धूप की डिलिवरी की जा रही है। वीडियो में एक व्यक्ति फोन पर कुछ कर रहा है
और कुछ बटन दबाते ही आसमान में चमक दिखाई देती है, जिससे अंधेरा छंट जाता है। कैलिफोर्निया की “रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल” कंपनी का कहना है कि वे सूरज की रोशनी बेच रहे हैं।
कंपनी के सह-संस्थापक बेन नोवैक के अनुसार, वे सैटेलाइट और मिरर का उपयोग कर ऐसा सिस्टम विकसित कर रहे हैं जिससे रात में भी सूरज की रोशनी सोलर फार्म तक पहुंचाई जा सके। नोवैक का कहना है
UP Bahraich News : 4 मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत
कि सूरज की रोशनी एक असीमित ऊर्जा स्रोत है। अगर इसे 24 घंटे उपलब्ध कराया जा सके, तो सस्ती ऊर्जा का नया रास्ता खुल सकता है। 31 अगस्त 2023 को कंपनी ने हॉट एयर बलून से इस तकनीक का सफल परीक्षण किया था
और अब वे स्पेस में सैटेलाइट भेजने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल, यह आइडिया केवल एक कॉन्सेप्ट है, लेकिन यदि ये सफल होता है, तो सस्ती और निरंतर सौर ऊर्जा का रास्ता खोल सकता है। ऐसे ही तमाम रोचक और मजेदार बातें जानने के लिए देखते रहिये एशियन न्यूज़
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.