
Youtuber Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति से NIA की पूछताछ में मिले टेरर लिंक, क्लाउड स्टोरेज में मिले रडार और BSF मूवमेंट के VIDEO
Youtuber Jyoti Malhotra: नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से NIA, जम्मू-कश्मीर पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने गहन पूछताछ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के दौरान उसके स्मार्टफोन और लैपटॉप की डिजिटल फॉरेंसिक जांच की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
Youtuber Jyoti Malhotra: जांच में ज्योति के क्लाउड स्टोरेज से BSF मूवमेंट, रडार लोकेशन, और हाई सिक्योरिटी जोन के वीडियो बरामद किए गए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ज्योति दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग और एक अंतरराष्ट्रीय नंबर के संपर्क में थी। इसके अलावा, वह पाकिस्तान उच्चायोग से निष्कासित कर्मी दानिश से जुड़े फर्जी प्रोफाइल्स और चैट ग्रुप्स से भी जुड़ी रही।
ज्योति के वीडियो का मेटा डेटा बताता है कि कई रिकॉर्डिंग पाकिस्तान की उन जगहों पर हुई हैं, जहां आम नागरिकों की पहुंच संभव नहीं है। वहीं, उसके जीमेल अकाउंट में पाकिस्तानी IP से कई बार लॉगइन किया गया है।
Youtuber Jyoti Malhotra: खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ज्योति लंबे समय से उनके रडार पर थी। उसकी विदेश यात्राओं और सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसकी निगरानी की जा रही थी। डिजिटल जांच में पठानकोट, नाथू ला पास और अरुणाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में उसकी संलिप्तता के प्रमाण मिले हैं।
गौरतलब है कि ज्योति जून 2023, नवंबर 2023, और अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की यात्राएं कर चुकी है। उसने पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश सहित संवेदनशील बॉर्डर क्षेत्रों में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए थे। राजस्थान के थार क्षेत्र में पाक सीमा के नजदीक भी वीडियो शूट कर महिलाओं से पूछा था, “पाकिस्तान कितनी दूर है?”
Youtuber Jyoti Malhotra: सबसे गंभीर बात यह है कि पाकिस्तान के गुरुद्वारा यात्रा के दौरान ज्योति ने ISI और दानिश के कहने पर भारत की संवेदनशील जानकारी लीक की। उसके मोबाइल में एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ सीधी चैटिंग के सबूत भी मिले हैं। उसका इंस्टाग्राम अकाउंट अब सस्पेंड कर दिया गया है।
फिलहाल, जांच एजेंसियां मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं और यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।