Young Entrepreneur Forum Summit
Young Entrepreneur Forum Summit: इंदौर। मध्य प्रदेश के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यंग एंटरप्रेन्योर फोरम (YEF) समिट में देशभर के युवा उद्यमी, स्टार्टअप फाउंडर्स और उद्योग जगत के विशेषज्ञ एकत्रित हुए। इस समिट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विशेष रूप से भाग लिया और युवाओं को प्रेरक संबोधन दिया।
Young Entrepreneur Forum Summit: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने उद्बोधन में युवाओं को बताया कि सफलता किसी एक्स फैक्टर से नहीं, बल्कि विश्वास यानी “डी फैक्टर” से बनती है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भारत में एक छोटे होटल के कमरे से काम शुरू किया। संघर्ष, कोल्ड कॉलिंग और क्लाइंट तक खुद पहुंचने की मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई। सिंधिया ने युवाओं को यह संदेश दिया कि असफलताओं से डरने के बजाय उनसे सीखें और धैर्य तथा निरंतर प्रयास ही असली पूंजी है।
Young Entrepreneur Forum Summit: सिंधिया ने भारत की आर्थिक प्रगति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 12 साल पहले भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, आज चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। भारत अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले देश में कुछ सौ स्टार्टअप थे, वहीं आज दो लाख से अधिक स्टार्टअप सक्रिय हैं। भारत अब केवल सर्विस आधारित नहीं, बल्कि प्रोडक्ट, मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है।
Young Entrepreneur Forum Summit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर की सांस्कृतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नगर बुद्धि और विवेक का प्रतीक होने के कारण उद्यमशीलता के लिए उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बजट को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया है और विकास योजनाओं को जमीन पर अमल में लाने पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के साथ-साथ नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। उद्योगों को जमीन, इंफ्रास्ट्रक्चर और नीति समर्थन देकर निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Young Entrepreneur Forum Summit: समिट में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. निशांत खरे सहित कई जनप्रतिनिधि, उद्यमी और उद्योग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इस आयोजन में युवाओं को विजन, साहस, टीमवर्क, नैतिक मूल्य और राष्ट्र निर्माण से जुड़कर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






