
Yogi Adityanath vs deputy Keshav Maurya?
Yogi Adityanath vs deputy Keshav Maurya? :
इन दिनों उत्तरप्रदेश सरकार में शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा है
और इस बात को हवा तब मिली, जब नई दिल्ली में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जहां
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा से मुलाकात की तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से लखनऊ में मुलाक़ात की |
इन दोनों मुलाकतो को लेकर जहां बीजेपी और सरकार की ओर से मंत्री मंडल विस्तार को लेकर चर्चा करने वाली बात कही जा रही है,
तो कुछ राजनितिक जानकार इसे उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार में नेतृत्व परिवर्तन से जोड़ कर देख रहे है |
Yogi Adityanath vs deputy Keshav Maurya? :
क्यों उठ रहे है नेतृत्व परिवर्तन की बात
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तरप्रदेश से मिला ,
80 सीटों वाले उत्तरप्रदेश में 2014 के आम चुनाव में भाजपा ने जहां 72 सीटों पर जीत दर्ज की,
तो वही 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में गठबंधन के बाद भी 64 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही |
पर इन लोकसभा चुनावों में जो परिणाम आये है वो बीजेपी के चिंता का विषय बना हुआ है ,2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी केवल 36 सीटें जीत पाई
जिनमें फ़ैजाबाद सीट का हारना बीजेपी सहित सभी के लिए सबसे बड़ा आश्चर्य का विषय था |
इन परिणामो के बाद कही न कही ये बाते नजर आ रही थी की उत्तर प्रदेश में ओबीसी वर्ग सरकार से नाराज है,
और इस डैमेज कंट्रोल करने बीजेपी किसी ओबीसी चेहरे को नेतृत्व सौंप सकती है |
Yogi Adityanath vs deputy Keshav Maurya?

क्या मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच है कोई विवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच विवाद की बात भी सामने आ रही है ,
कुछ दिन पूर्व लखनऊ में आयोजित बीजेपी संगठन की बैठक में जहां केशव प्रसाद मौर्य ने
अपने संबोधन में कहा की “कोई भी व्यक्ति संगठन से बड़ा नहीं होता” इस के बाद से दोनों के बीच विवाद की बात को फिर से तुल मिल गया |
वहीं एक बात ये भी सामने आ रही है की केशव प्रसाद मौर्य PWD मंत्रालय वापस चाहते है
जो पूर्व सरकार में उनके पास था और वर्तमान में मुख्यमंत्री के पास है |
तो कुछ जानकार बताते है की केशव प्रसाद मौर्य अपने विभाग के कुछ सचिवो को हटाना चाहते है
पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उन्हें नहीं हटाया जा रहा है|
जिसको लेकर केशव प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ से नाराज चल रहे है |