
Yash Dayal Harassment Allegation
Yash Dayal Harassment Allegation: लखनऊ: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज और उत्तर प्रदेश के निवासी यश दयाल एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। एक युवती ने उन पर शादी का झांसा देकर मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में युवती ने बाकायदा एफआईआर दर्ज करवाई है और अब उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की अपील की है।
Yash Dayal Harassment Allegation: पांच साल के रिश्ते का दर्द
सोशल मीडिया पर सामने आई पोस्ट में युवती ने यश दयाल के साथ अपनी तस्वीरें, एफआईआर की कॉपी, चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वीडियो कॉल्स जैसी कई प्रमाण साझा किए हैं। युवती का दावा है कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी। इस दौरान यश ने उन्हें शादी का भरोसा दिलाया, अपने परिवार से मिलवाया और उन्हें एक बहू जैसा दर्जा भी दिया। युवती का कहना है कि उन्होंने उन पर पूरा विश्वास कर लिया था, लेकिन जब उन्होंने इस रिश्ते को लेकर स्पष्टता मांगी तो उन्हें शारीरिक हिंसा और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
Yash Dayal Harassment Allegation: भावनात्मक और आर्थिक शोषण का आरोप
एफआईआर में युवती ने यह भी उल्लेख किया है कि वह इस रिश्ते में पूरी तरह यश दयाल पर आर्थिक और भावनात्मक रूप से निर्भर हो गई थीं। उनका आरोप है कि यश ने न केवल उनके साथ, बल्कि कई अन्य लड़कियों के साथ भी झूठे प्रेम संबंध बनाए और उन्हें धोखा दिया।
माननीय श्री @myogiadityanath @CMOfficeUP और @Uppolice @dgpup @homeupgov @NCWIndia
मैने ये शिकायत जनसुनवाई पर दर्ज की जिसमें मुझे कोई मदद नहीं मिल रही।
आपसे अनुरोध है कि मेरी शिकायत और समस्या का समाधान कराया जाए।
धन्यवाद।#believeinjustice#justicewillprevail#UPCMLlisten pic.twitter.com/1O5IEBzUsY— Ujjwala (@Ujjwala77615903) June 25, 2025
Yash Dayal Harassment Allegation: पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप
पीड़िता ने 14 जून 2025 को महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की। इस कारण उन्होंने अब मुख्यमंत्री कार्यालय में सीधे शिकायत दर्ज कराई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Yash Dayal Harassment Allegation: मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र के सर्किल ऑफिसर (सीओ) से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया गया है कि 21 जुलाई 2025 तक जन शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के तहत इस मामले का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
Yash Dayal Harassment Allegation: ये लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं
पीड़िता का कहना है कि यह लड़ाई केवल उनके लिए नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं के लिए है जो इस तरह के झूठे और शोषणकारी रिश्तों का शिकार होती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कानून उन्हें न्याय दिलाएगा और ऐसे लोगों को सजा मिलेगी जो महिलाओं की भावनाओं और विश्वास के साथ खिलवाड़ करते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.