रायपुर : क्या आप 10 रुपए में रायपुर से अभनपुर यात्रा करना चाहते हैं? तो फिर खुश हो जाइए! रेलवे ने रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है और अब यह यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है, और अब रेलवे ने इसके लिए आगे की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
कैसे होगा 10 रुपए में रायपुर से अभनपुर पहुंचने का सफर
रेलवे ने रायपुर से अभनपुर के बीच पटरियों की अंतिम जांच के लिए मेमू ट्रेन का ट्रायल चलाया, जो पूरी तरह से सफल साबित हुआ। पिछली बार तकनीकी कारणों से ट्रायल नहीं हो सका था, लेकिन इस बार कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई। ट्रायल के दौरान ट्रेन लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी और पटरियों की जांच पूरी की गई।
ट्रायल का अनुभव
ट्रेन रायपुर से निकलकर निर्धारित समय पर मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन (नया रायपुर), और केंद्री स्टेशन से होते हुए अभनपुर पहुंची। इस दौरान ट्रेनों की आवाज सुनकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खुश हो गए, क्योंकि 8 सालों के बाद उन्हें ट्रेनों की आवाज सुनने का मौका मिला। ट्रायल में यात्री सुरक्षा, प्लेटफॉर्म और पटरियों की भी पूरी जांच की गई। रेलवे प्रशासन के अनुसार, अब यह रूट ट्रेन चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसी महीने से नियमित ट्रेन सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
कितनी देर में पहुंचेगा अभनपुर
रेलवे ने दो मेमू ट्रेनों की समय सारणी भी जारी कर दी है, जिसके अनुसार रायपुर से अभनपुर का सफर केवल 1 घंटा 10 मिनट का होगा। वहीं, सीबीडी स्टेशन (नया रायपुर) पहुंचने में सिर्फ 37 मिनट का समय लगेगा। अगर आप सिटी बस से नया रायपुर जाने की कोशिश करते हैं, तो आपको 40 मिनट से अधिक का समय लग सकता है, जबकि ट्रेन से यात्रा करना समय और पैसे दोनों की बचत करेगा। और सबसे खास बात, किराया केवल 10 रुपए होगा।
ट्रेन के संचालन के बारे में जानकारी
रेलवे ने राज्योत्सव के दौरान ट्रेन का परिचालन शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन जब रेलवे की टीम सीबीडी स्टेशन की जांच करने पहुंची, तो कुछ तकनीकी कमियां नजर आईं। इसके बाद, एनआरडीए को सुधारने का आदेश दिया गया। अब यात्री सुविधाओं से जुड़ी सभी तकनीकी दिक्कतें दूर हो चुकी हैं और ट्रेन सेवा जल्द शुरू होने वाली है।
आठ डिब्बों वाली दो मेमू ट्रेनें
समय सारणी के मुताबिक, पहली ट्रेन रायपुर से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और 9:37 मिनट पर अभनपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन आठ बोगियों वाली होगी और रायपुर से छूटकर मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन, नया रायपुर, केंद्री स्टेशन में ठहरने के बाद अभनपुर पहुंचेगी।
अभनपुर से रायपुर के लिए पहली ट्रेन सुबह 10:20 बजे चलेगी और रायपुर 11:45 बजे पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से अभनपुर के लिए दूसरी ट्रेन 16:20 बजे होगी, और अभनपुर से रायपुर की अंतिम ट्रेन 18:10 बजे रवाना होगी। स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज 2 से 3 मिनट का होगा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, अब यह रूट पूरी तरह से तैयार है और यात्रियों को जल्द ही बेहतर सेवाएं मिलने वाली हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.