WhatsApp: नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) ने यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करने के लिए नया ‘पासकी’ फीचर पेश किया है। अब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप को सुरक्षित रखने के लिए 64-डिजिट की जटिल की या मुश्किल पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर भारत सहित वैश्विक स्तर पर रोलआउट होना शुरू हो गया है, जहां करोड़ों यूजर्स व्हाट्सएप पर पर्सनल और प्रोफेशनल चैट्स के लिए निर्भर हैं।
WhatsApp: पहले, गूगल ड्राइव या आईक्लाउड पर एन्क्रिप्टेड बैकअप लेने के लिए अलग से पासवर्ड सेट करना पड़ता था। पासवर्ड भूलने पर बैकअप रिकवर करना लगभग असंभव हो जाता था। लेकिन अब पासकी फीचर बैकअप को सीधे डिवाइस की बायोमेट्रिक सिक्योरिटी (फिंगरप्रिंट, फेस आईडी) या स्क्रीन लॉक से जोड़ देगा। यूजर्स को अतिरिक्त पासवर्ड बनाने या याद रखने की कोई झंझट नहीं रहेगी।
WhatsApp: व्हाट्सएप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पहले से ही सुनिश्चित करता है कि मैसेज और कॉल सिर्फ भेजने वाले और प्राप्तकर्ता ही देख सकें-व्हाट्सएप भी नहीं। नया फीचर इस सुरक्षा को और आसान बनाता है। बैकअप रिस्टोर करते समय बस एक टैप या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से काम हो जाएगा।
WhatsApp: ऐसे एक्टिवेट करें फीचर:-
-व्हाट्सएप खोलें
– Settings पर जाए
– Chats पर टैप करें
– Chat Backup ऑप्शन चुनें।
-‘End-to-end Encrypted Backup’ को ऑन करें।
-डिवाइस की सिक्योरिटी (फिंगरप्रिंट/फेस आईडी) से कनेक्ट करें।
मेटा का दावा है कि यह फीचर प्राइवेसी और यूजर अनुभव को अगले स्तर पर ले जाएगा। जल्द ही सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को उपलब्ध होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






